होली विशेष
होली पर करे कुछ विशेष उपाय और पाये सफलता
मनोकामना पूर्ति हेतु उपाय
होली के दिन से शुरू करके प्रतिदिन हनुमान जी को पांच लाल पुष्प चढ़ाए,मनोकामना शीघ्र पूर्ण होगी।
होली की प्रात
बेलपत्र पर सफेद चन्दन की बिंदी लगा कर अपनी मनोकामना बोलते हुए शिव जी पर सच्चे मन से अर्पित करे।बाद में सोमवार को किसी मंदिर में शिव जी का अभिषेक करे व प्रसाद स्वरुप पंचमेवा ककी खीर चढ़ाए व बाटें।मनोकामना पूर्ण होगी।
रोजगार प्राप्ति हेतु
होली की रात्रि बारह बजे के पूर्व एक बिना दाग का नीबू लेकर चोराहे पर जाए और उसकी चार फाक कर चारो कोनो में फेक दे।फिर बिना पीछे देखे सीधे अपने घर जाए।उपाय श्रद्धा पूर्वक करे शीघ्र लाभ होगा।
स्वस्थ लाभ हेतु
जो के आटे में काले तिल एवं सरसो का तेल मिलाकर मोटी रोटी बनाए और उसे रोगी के ऊपर से सात बार उतार कर भैंस को खिला दे।यह करते समय ईश्वर से सच्चे मन से रोगी के ठीक होने की प्रार्थना करे।शीघ्र लाभ होगा।
व्यापार लाभ के लिए
होली के दिन गुलाल के एक खुले पैकेट में एक मोटी शंख व एक चांदी का सिक्का रख कर उसे नए लाल कपड़े में लाल मौली से बांध कर तिज़ोरी में रखे,व्यवसाय में लाभ होगा।
होली के अवसर पर एकांछी नारियल की पूजा करके लाल कपड़े में लपेट कर व्यवसाय स्थल पर स्थापित करे।साथ ही स्फटिक का श्री यंत्र भी स्थापित करे।तथा श्रद्धा पूर्वक रोज पूजन करे लाभ प्राप्त होगा।
धनहानि से बचाव के लिए
होली के दिन मुख्य द्वार पर गुलाल छिड़के और उसपर दुमुखी दीपक जलाएं।दीपक जलाते समय धनहानि से बचाव की कामना करे जब दीपक बुझ जाए तो उसे होली की अग्नि में दाल दे।यह क्रिया श्रद्धापूर्वक करे लाभ होगा।
दुर्घटना से बचाव हेतु
आत्म सुरक्षा हेतु
घर के प्रत्येक सदस्य को होलिका दहन में देशी घी में भिगोई हुई दो लौंग, एक बताशा,और एक पान का पत्ता अवश्य चढ़ाना चाहिए।होली की ग्यारह परिक्रमा करते हुए होली में सूखे नारियल की आहुति देना चाहिए।इससे सुख समृध्दि बढ़ती है,कष्ट दूर होते है।मन में श्रद्धा होना आवश्यक है।
मतभेद दूर करने के लिए
पुत्र की पिता से न बनती हो तो अमावस्या, चतुर्दशी अथवा ग्रहण के दिन पुत्र पिता के जूतों से पुराने मोज़े निकल कर नए मोज़े रख दे तथा मन में कामना करे दोनों के बीच वैमनस्य दूर हो जाएगा।
अन्नपूर्णा ज्योतिष संस्थान की ओर से आप सभी को फाल्गुन उत्सव (होली पर्व) की हार्दिक शुभकामनाएं।