Site icon Oyspa Blog

Diwali 2021 : दिवाली पर जानें मां लक्ष्मी का पूजन मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र और भोग

deepawali-2021-date-time-lakshmi-puja-muhurat-astrology-predictions

deepawali-2021-date-time-lakshmi-puja-muhurat-astrology-predictions

हिंदू धर्म में दिवाली के त्योहार का विशेष महत्व होता है । हर साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि पर दिवाली का त्योहार मनाया जाता है। दिवाली के पावन दिन भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की विधि- विधान से पूजा- अर्चना की जाती है ।

इस साल दिवाली पर दुर्लभ संयोग बन रहा है। ज्योतिष गणनाओं के अनुसार इस साल दिवाली दुर्लभ संयोग में मनाई जाएगी। इस साल दिवाली पर चार ग्रह एक ही राशि में विराजमान रहेंगे। इस संयोग को शुभ माना जा रहा है ।

2021 में दिवाली कब है ? (Lakshmi Puja 2021 Date)

2021 में दिवाली 04 नवंबर 2021 को है ।

लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त (Lakshmi Puja 2021 Date)

शाम 06 बजकर 09 मिनट से रात्रि 08 बजकर 20 मिनट
अवधि: 1 घंटे 55 मिनट
प्रदोष काल: 17:34:09 से 20:10:27 तक
वृषभ काल: 18:10:29 से 20:06:20 तक

कैसे करें पूजा

तुला राशि में ग्रहों का गोचर

दिवाली पर तुला राशि में ग्रहों की विशेष हलचल देखने को मिलेगी। इस दिन एक साथ चार ग्रहों की युति तुला राशि में होगी। दिवाली पर तुला राशि में सूर्य, बुध, मंगल और चंद्रमा विराजमान रहेंगे । ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को ग्रहों का राजा, मंगल को ग्रहों का सेनापति, बुध को ग्रहों का राजकुमार और चंद्रमा को मन का कारक माना गया है ।

लक्ष्मी पूजन मंत्र (Lakshmi Puja 2021,Lakshmi Mantra)

दिवाली पर लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए कुछ मंत्र बताए गए है. शुभ मुहूर्त में विधि पूर्वक इन मंत्रों का जाप करने से धन संबंधी समस्याओं को दूर करने में मदद मिलती है और सुख शांति में वृद्धि होती है. इन मंत्रों के साथ दिवाली पर लक्ष्मी जी की पूजा करें

ॐ श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा। ।
ॐ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा: ।
ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नम:
पद्मानने पद्म पद्माक्ष्मी पद्म संभवे तन्मे भजसि पद्माक्षि येन सौख्यं लभाम्यहम् ।

मां लक्ष्मी को लगाएं भोग

फलों में आप लक्ष्मी जी की पूजा में सिघाड़ा,अनार, श्रीफल अर्पित कर सकते हैं। दिवाली की पूजा में सीताफल को भी रखा जाता है। इसके अलावा दिवाली की पूजा में कुछ लोग ईख भी रखते हैं । सिंघाड़ा भी नदी के किनारे पाया जाता है इसलिए मां लक्ष्मी को सिंघाड़ा भी बहुत पंसद है । मिष्ठान में मां लक्ष्मी को केसरभात, चावल की खीर जिसमें केसर पड़ा हो, हलवा आदि भी बहुत पसंद हैं ।

Exit mobile version