Site icon Oyspa Blog

नमक से करे वास्तुदोष के उपाय:-

वास्तु विज्ञान में है कुछ उपाय लेकिन वास्तु शास्त्र, जिसे ज्योतिष की नजर में एक ‘विज्ञान’ के रूप में दर्शाया जाता है, इसके भीतर भी नमक के कुछ उपाय बताए गए हैं। जिन्हें करने से घर में वास्तु दोष नहीं आता।

पहला उपाय इस प्रकार है – वास्तु विज्ञान के अनुसार शीशे के प्याले में नमक भरकर शौचालय और स्नान घर में रखना चाहि ए इससे वास्तुदोष दूर होता है। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा करने से भला क्या लाभ मिलेगा? क्या नमक का यह उपयोग सच में काम करता है?

वास्तु विज्ञान की राय में नमक और शीशा दोनों ही राहु के वस्तु हैं, यानि कि दोनों ही राहु ग्रह से जुड़े हुए हैं। ये दोनों राहु के नकारात्मक प्रभाव को दूर करने का काम करते हैं। राहु नकारात्मक ऊर्जा और कीट-कीटाणुओं का भी कारक माना गया है। तो इसका मतलब है कि इस उपाय को करने से ना केवल घर में सुख-समृद्धि का वास होगा, बल्कि साथ ही बीमारियों के फैलने का डर भी नहीं रहेगा।

यदि सताता हो भय:-

नमक के उपयोग से होने वाला ऐसा ही एक और मिलता-जुलता वास्तु उपाय मौजूद है। यदि किसी व्यक्ति को घर में नकारात्मक ऊर्जा के होने का आभास हो रहा हो, या किसी रूह के होने का डर सता रहा हो या किसी भी चिंता की वजह से वह परेशान हो तो शीशे के बर्तन में नमक डालकर घर के किसी भी कोने में रख दें। नकारात्मक ऊर्जा घर से निकल जाएगी।

डली वाला नमक:-

अगला उपाय डली वाले नमक के उपयोग से किया जाएगा। यदि आपने डली वाले नमक के बारे में पहले कभी नहीं सुना है तो बाजार में किसी दुकानदार से इसके बारे में पूछें और घर लेकर आएं।

इसके फायदे :-

क्योंकि यही नमक आपको मालामाल बना सकता है। जी हां…. डली वाला नमक लाल रंग के कपड़े में बांधकर घर के मुख्य द्वार पर लटकाने से घर में किवसी बुरी ताकत का प्रवेश नहीं होता है।

कारोबर में उन्नति के लिए :-

यदि आप कारोबर में उन्नति चाहते हैं, ढेर सारा मुनाफा कमाने के इच्छुक हैं तो अपने ऑफिस के मुख्य द्वार पर और तििजोरी के ऊपर इसी डली वाले नमक को लाल रंग के कपड़े में बांधकर लटका दीजिए, जल्द ही लाभ मिलेगा।

राहु-केतु के अशुभ प्रभाव को दूर करें:-

यदि रात को सोने से पहले आप गुनगुने पानी में नमक मिलाकर हाथ-पांव धोकर सोएंगे तो इससे आपके ऊपर मंडरा रहा राहु-केतु का बुरा साया टल जाएगा। साथ ही आप हर प्रकार के तनाव से मुक्त हो जाएंगे और अच्छी नींद पाएंगे।

बच्चों के अच्छे स्वास्थ के लिए:-

यदि आप चाहते हैं कि आपके घर के बच्चे कभी बीमार ना हों, कम से कम वे जल्दी-जल्दी बीमार ना हों तो वास्तु विज्ञान का बताया नमक के उपयोग से होने वाला एक उपाय कर सकते हैं।स्नान के समय जिसके अनुसार रोजाना बच्चों के स्नान के पानी में नमक डाल देना चाहिए। यह उन्हें बुरी नजर के दोष से बचाए रखता है। इस पानी से नहाने के बाद नमक उनकी बॉडी पर सकारात्मक लेयर बना देती है, जिससे उन्हें किसी प्रकार की कोई हानि नहीं होती। साइंस की नजर में भी नमक के पानी से नहाना लाभकारी माना गया है।

Exit mobile version