Site icon Oyspa Blog

यूक्रेन के लिए तीन अरब डॉलर की मदद भेजेगा वर्ल्ड बैंक

वर्ल्ड बैंक ग्रुप और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यूक्रेन को वित्तीय सहायता देने की तैयारी कर रहे हैं.

एक साझा बयान में दोनों ही एजेंसियों के नेताओं का कहना है कि वो यूक्रेन पर रूस के आक्रामण के प्रभावों को लेकर चिंतित हैं.

उन्होंने वित्तीय बाज़ारों पर असर, बढ़ रहे दामों और वैश्विक महंगाई के और बढ़ जाने के ख़तरे का ज़िक्र किया.

साझा बयान में कहा गया, “समन्वित अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई से जोख़िम को कम किया जा सकता है और मुश्किल हालात से निकला जा सकता है.”

वर्ल्ड बैंक का कहना है कि वो यूक्रेन को तीन अरब डॉलर की मदद भेजेगा जिसमें से 35 करोड़ डॉलर अगले सप्ताह तक भेज दिए जाएंगे.

इसी बीच अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यूक्रेन की क़र्ज़ की ज़रूरतों को जल्दी पूरा करने का प्रयास करेगा. आईएमएफ़ का कहना है कि वह जून तक 2.2 अरब डॉलर का फंड यूक्रेन के लिए मुहैया कराएगा.

Exit mobile version