Site icon Oyspa Blog

चुनाव में हारी भाजपा लेकिन ‘मजाक’ बन गए ओपी चौधरी

आईएएस की नौकरी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए रायपुर के पूर्व कलेक्टर ओम प्रकाश चौधरी छत्तीसगढ़ की खरसिया विधानसभा सीट से हार चुके हैं। चौधरी को कांग्रेस उम्मीदवार उमेश पटेल ने मात दी। चौधरी को जहां 77234 मत मिले वहीं उमेश पटेल ने 94201 वोट हासिल कर जीत दर्ज की।

बता दें कि रायपुर के पूर्व कलेक्टर ओमप्रकाश चौधरी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह की मौजूदगी में भाजपा का हाथ थामा था। 2005 बैच के इस आईएएस अधिकारी ने 25 अगस्त को अपने पद से इस्तीफा दिया था। बता दें कि चौधरी अघरिया समुदाय से हैं, जिसका छत्तीसगढ़ में अच्छा वर्चस्व बताया जाता है। वह सीएम रमन सिंह के करीबी माने जाते रहे हैं।

देश की प्रतिष्ठित आईएएस की नौकरी छोड़कर राजनीति में आने वाले ओपी चौधरी की हार ने उनको सोशल मीडिया पर मजाक का विषय बना दिया है। कभी अपने बड़बोलेपन के चलते सुर्खियों में रहने वाले चौधरी का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। कोई उन्हें राजनीति का आशुतोष कह रहा है तो कोई कह रहा है कि चौधरी इस हार के बाद न घर के रहे न घाट के।कुल मिलाकर चौधरी के बड़बोलेपन औऱ उनकी हार ने उनको सोशल मीडिया पर मजाक का विषय बना दिया है।

 

Exit mobile version