Site icon Oyspa Blog

जब सीएम रमन ने छुए योगी के पांव- आशीर्वाद देते हुए बोले सफल हो मिशन 65

नामांकन भरने से पहले छत्तीसगढ़ पहुंचे योगी आदित्यनाथ के पांव छुकर डॉ. रमन सिंह और उनके पुत्र अभिषेक सिंह ने मिशन 65 को सफल करने का आशीर्वाद लिया। वहीं डॉ. रमन सिंह ने आज नामांकन दाखिल करने से पहले कहा कि राजनांदगांव और प्रदेश की जनता का प्यार हमेशा से मिलताा रहा है और आगे भी मिलेगा।

उन्होंने कहा कि आज नामांकन दाखिल करने जा रहा हूं। एक सवाल के जवाब में डॉ. सिंह ने दो टूक कहा कि इस बार भी हम पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे और मिशन 65 का टारगेट पूरा करने में सफल होंगे। छत्तीसगढ़ का चुनाव पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण हैं।

छत्तीसगढ़ आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सवाल पर उन्होंने कहा कि योगाी आदित्यनाथ का आशीर्वाद सभी प्रत्याशियो को मिलेगा। राजनांदगांव से कांग्रेस की तरफ से करुणा शुक्ला के चुनाव लड़ने पर डॉ. सिंह ने कहा करुणा शुक्ला के चुनाव लड़ रही हैं इसमें कोई समस्या नहीं है।

वहीं बीजेपी में टिकट बदलने के सवाल पर सीएम रमन सिंह ने कहा केंद्रीय चुनाव समिति का निर्णय हो चुका है। मुझे नहीं लगता ​किसी भी प्रत्याशी की टिकट बदली जाएगी।

Exit mobile version