बीजेपी ने कहा – अशोक गहलोत के पास बहुमत नहीं, कि फ्लोर टेस्ट की मांग

राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कुर्सी फिलहाल खिसकने से बच गई है. उन्होंने 100 से अधिक विधायकों के साथ होने का दावा मीडिया के सामने करके अपनी ताकत दिखाई है. हालांकि विधायकों की संख्या को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने गहलोत सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.

बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कहा कि अगर अशोक गहलोत के पास बहुमत है तो उन्हें तुरंत फ्लोर टेस्ट कराकर अपना बहुमत साबित करना चाहिए. वे अपने विधायकों को रिजॉर्ट में ले जा रहे हैं, जिससे साफ होता है कि उनके पास संख्या नहीं है.

मालवीय ने न्यूज एजेंसी एएनई के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है. न्यूज एजेंसी ने विधायक दल की बैठक में 107 विधायकों के शामिल होने की बात कही है. वहीं, गहलोत खेमे ने दावा किया कि उनके पास 109 विधायक हैं. यानी बहुमत के आंकड़े 101 से ज्यादा विधायक उनके पास हैं.

https://twitter.com/amitmalviya/status/1282621120433119232?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1282621120433119232%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Faajtak.intoday.in%2Fstory%2Frajasthan-government-ashok-gehlot-must-immediately-call-for-a-floor-test-prove-his-majority-amit-malviya-1-1209770.html

शक्ति प्रदर्शन के बाद हुई विधायक दल की बैठक

शक्ति प्रदर्शन के बाद कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. इस बैठक में प्रस्ताव पारित हुआ कि कोई भी कांग्रेस का पदाधिकारी, विधायक या मंत्री सरकार के खिलाफ षड्यंत्र में पाया जाता है तो उसके खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. कांग्रेस विधायक दल ने अपना नेता सर्वसम्मति से अशोक गहलोत को माना है.

Leave a Reply