MOTN: बिगड़ती अर्थव्यवस्था पर चिंतित हैं ज्यादातर भारतीय, फिर भी सरकार से संतुष्ट

NirmalaSitaraman

भारत के आर्थिक विकास में गिरावट ने पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित किया है. भारतीय अर्थव्यवस्था के बिगड़ते प्रदर्शन से लोग भी चिंतित हैं, हालांकि, मोदी सरकार में उनका भरोसा अब भी बना हुआ है. इंडिया टुडे के जनवरी राउंड के ‘मूड ऑफ द नेशन’ सर्वे में सामने आया है कि लगभग 60 प्रतिशत भारतीयों का अर्थव्यवस्था पर दृष्टिकोण नकारात्मक है. यह सर्वे गुरुवार को रिलीज हुआ है.

यह सर्वेक्षण 12,141 लोगों पर किया गया. सर्वेक्षण में शामिल लोगों में से सिर्फ 29 प्रतिशत का मानना है कि अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन अच्छा है और चिंता की कोई बात नहीं है. इसके उलट ऐसे लोगों की संख्या अधिक है जो यह मानते हैं कि अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन धीमा या खराब है.

सर्वे में शामिल लगभग 32 प्रतिशत लोगों का मानना है कि अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही है लेकिन बीते वर्षों की तुलना में इसकी गति धीमी है . 18 प्रतिशत का मानना है कि अर्थव्यवस्था बिल्कुल भी नहीं बढ़ रही है जबकि 10 प्रतिशत लोगों का मानना है कि अर्थव्यवस्था नीचे की ओर जा रही है. बाकी 11 प्रतिशत लोगों की कोई राय नहीं है.


Leave a Reply