छात्राओं को कलर का प्रयोग कर सिखायीं कला की बारीकियां

बुद्धवार को माता गुजरी विस्वविद्यायल में छात्राओं को चित्रकला विभाग में आयोजित की गई कार्यशाला में पिडिलाइट कलर के प्रयोग करने के तरीके बताये जिससे छात्राओं ने विभिन्न प्रयोगों द्वारा बस्तर, कला, मयूरज, गोंड कला की बारीकियां सीखीं.

विभागाध्यक्ष डॉ. अर्चना श्रीवास्तव व राकेश तिवारी के निर्देशन में यह त्रिदिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई. चित्रकला विशेषज्ञ राखी सहस्त्रबुद्धे ने आजीविका के साधन बताने की युक्तियाँ दी और छात्राओं को कला के प्रयोग करने की जानकारियां दी, साथ ही प्राचार्या विनीता कौर सलूजा ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए बताया की कैसे वे कला के छेत्र में आगे बढ़ तरक्की कर सकती हैं. कार्यशाला में प्रतिभागी छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किये गए.

Leave a Reply