Exit Poll 2019 : महाराष्ट्र और हरियाणा में किसकी बनेगी सरकार

Voting Percentage Assembly Elections 2019 updates: Till 6 pm, Maharashtra records 55.30% across 288 seats; national average 56.34% as voting concludes

Haryana sees 61.12 percent turnout till 6 pm

मोदी सरकार को दूसरी बार प्रचंड बहुमत मिलने के बाद 2 राज्यों में विधानसभा के चुनाव हैं. इन 2 राज्यों में महाराष्ट्र और हरियाणा है. 2 राज्यों में बीजेपी की सरकार है. महाराष्ट्र में जहां देवेन्द्र फडणवीस मुख्यमंत्री हैं तो वहीं हरियाणा में बीजेपी मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में सरकार चला रही है.

EXIT POLL RESULTS

MAHARASHTRA (NEWS18-IPSOS)

288Seats(146 to win)BJP+INC+AIMIMOTH
2434101

HARYANA (NEWS18-IPSOS)

90Seats(46 to win)BJPINCJJPOTH
751002

महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटे हैं. यहां सरकार बनाने के लिए कम से कम 145 विधायकों का समर्थन चाहिए. मौजूदा समय में बीजेपी और शिवसेना मिलकर गठबंधन की सरकार चला रही है. देवेंद्र फड़णवीस राज्य में मौजूदा मुख्यमंत्री हैं. कांग्रेस यहां मुख्य विपक्षी दल के रूप में है.

हरियाणा
हरियाणा में विधानसभा की कुल 90 सीटे हैं. यहां सरकार बनाने के लिए कम से कम 46 विधायकों का समर्थन चाहिए. मौजूदा समय में बीजेपी की सरकार है जिसका नेतृत्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कर रहे हैं. यहां भी कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल की भूमिका में है.

Leave a Reply