IBPS Clerk Prelims Result 2017 : ऐसे देखें अपना रिजल्ट

IBPS Clerk Prelims Result 2017: रिजल्ट्स अब वेबसाइट पर उपलब्ध हैं और उम्मीदवार इन्हें चेक कर सकते हैं। बता दें क्लर्क के कुल 7,833 पदों पर भर्ती होनी हैं।

इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। सभी उम्मीदवार अब आईबीपीएस की वेबसाइट पर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। बता दें शुक्रवार दोपहर को ही आईबीपीएस ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट स्टेटस जारी किया था। इसमें आईबीपीएस ने नतीजे वेबसाइट पर देर शाम तक अपलोड किए जाने की जानकारी दी थी। वहीं रिजल्ट्स अब वेबसाइट पर उपलब्ध हैं और उम्मीदवार इन्हें चेक कर सकते हैं। रिजल्ट वेबसाइट  पर 4 जनवरी तक ही उपलब्ध रहेंगे। बता दें क्लर्क के कुल 7,833 पदों पर भर्ती होनी हैं।

क्लर्क भर्ती की प्रीलिम्स परीक्षा बीते 2 से 10 दिसंबर के बीच आयोजित हुई थी। प्रीलिम्स में क्वॉलिफाई करने वाले उम्मीदवार 21 जनवरी 2018 को होने वाली मेन परीक्षा देंगे। उम्मीदवारों का चयन मेन परीक्षा के आधार पर होगा। प्रीलिम्स केवल क्वॉलिफाइंग परीक्षा थी और इसके अंक मेरिट में नहीं जुडेंगे। चलिए अब बताते हैं रिजल्ट चेक करने का तरीका।

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
Step 1: सबसे पहले वेबसाइट www.ibps.in पर लॉग इन करें
Step 2: अब ‘CWE Clerical’ लिंक पर क्लिक करें
Step 3: अब ‘Clerical Cadre VII क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट’ लिंक पर क्लिक करें
Step 4: अपनी डीटेल्स, जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड आदि भरें
Step 5: सब्मिट बटन पर क्लिक करें
Step 6: क्लिक करते ही आपका रिजल्ट खुल जाएगा
Step 7: प्रिंटआउट निकलवा लें

मेन परीक्षा
मेन परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से होगी। परीक्षा 2 घंटे 40 मिनट की होगी। परीक्षा पत्र में चार खंड होंगे। जनरल/फाइनैन्शियल अवेयर्नेस, जनरल इंग्लिश, रीजनिंग एबिलिटी एंड कम्प्यूटर एप्टिट्यूड और क्वॉन्टिटेटिव एप्टिट्यूड से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। हर सेक्शन के लिए अगल टाइम अलॉट किया जाएगा। परीक्षा हिंदी-इंग्लिश दोनों भाषओं में होगी। एग्जाम ऑब्जेक्टिव टाइप होगा। वहीं निगेटिव मार्किंग भी होगी। हर गलत जवाब पर 0.25 मार्क्स कटेंगे।

One Reply to “IBPS Clerk Prelims Result 2017 : ऐसे देखें अपना रिजल्ट”

Leave a Reply