PM मोदी से मिले नीरज शेखर, थोड़ी देर में बीजेपी में होंगे शामिल

समाजवादी पार्टी और राज्यसभा सदस्य पद से इस्तीफा देने वाले नीरज शेखर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होंगे. इससे पहले नीरज शेखर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. मुलाकात करने के लिए नीरज शेखर, वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ संसद भवन पहुंचे. पीएम मोदी के साथ मुलाकात के बाद नीरज शेखर दोपहर 12.30 बजे बीजेपी में शामिल होंगे.

149 साल बाद लगेगा साल का दूसरा चंद्रग्रहण, बरतें ये सावधानियां

राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी माने जाते हैं. दिवंगत प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर पूर्व में बीजेपी के मुखर आलोचक रहे हैं और लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने कहा था कि “राष्ट्रहित में हमारा लक्ष्य मोदी को हटाना है और मतदाता और कार्यकर्ता इस बात को अच्छी तरह जानते हैं. उनको यह भी मालूम है कि अगर मोदी दोबारा जीतते हैं तो कैसी स्थिति पैदा होगी.”

लोकसभा में अमित शाह-ओवैसी में आर-पार

पश्चिम बंगाल में 107 विधायक करेंगे बीजेपी जॉइन

Leave a Reply