जींद में जीती BJP, तीसरे नंबर पर रहे रणदीप सुरजेवाला, सड़क पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता

हरियाणा के जींद विधानसभा के लिए हुए उप चुनाव में मतों की गिनती जारी है. इस हाई प्रोफाइल उप-चुनाव में कांग्रेस, भाजपा, इनेलो और नवगठित जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार मैदान में हैं. मतगणना के लिए मतगणना केन्द्र में 14 टेबल लगाई गई है और यह काम 13 राउंड में पूरा किया जाएगा. यहां सामान्य आब्जर्वर सौरभ भगत की निगरानी में मतगणना प्रक्रिया पूरी करवाई जायेगी. मतगणना के लिए प्रत्येक टेबल पर एक काउंटिंग सुपरवाईजर, एक सहायक काउंटिंग सुपरवाईजर तथा एक माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है. बता दें, जींद के लिए बीते 28 जनवरी को मतदान हुआ था और 75.77 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया|

जींद उपचुनाव में किसे मिले कितने वोट


इनेलो – 3454     कांग्रेस – 22740     बीजेपी – 50566       जेजेपी – 37631       LSP – 13582      नोटा – 345


बीजेपी की जीत का मार्जिन – 12935


जींद से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कृष्ण मिड्ढा ने हासिल की जीत. जेजेपी के दिग्विजय सिंह चौटाला दूसरे नंबर पर रहे तो कांग्रेस उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला तीसरे नंबर पर रहे|जींद में कांग्रेस उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला काफी पिछड़ गए हैं. 12वें राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी 13,579 वोटों से सबसे आगे चल रही है. इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया. मतगणना केंद्र के बाहर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया|

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply