सुबह 11 बजे तक असम में 33.18%, पश्चिम बंगाल में 34.71%, केरल में 31.04% मतदान हुआ

Heamnt Biswa Assam

Assembly Elections 2021: चुनाव आयोग के मुताबिक तीसरे चरण के चुनाव में सुबह 11 बजे तक पश्चिम बंगाल में 34.71%, केरल में 31.04%, असम में 33.18% मतदान हुआ. 

Assembly Elections 2021: विधानसभा चुनावों के तीसरे चरण के तहत आज पश्चिम बंगालअसम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में मतदान तय समयानुसार सुबह सात बजे शुरू हो गए. लगभग सभी जगह सुबह से ही लोग कतारों में देखने को मिल रहे हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक तीसरे चरण के चुनाव में सुबह 11 बजे तक पश्चिम बंगाल में 34.71%, केरल में 31.04%, असम में 33.18% मतदान हुआ. 

तमिलनाडु में 234, केरल में 140 और पुदुच्चेरी में सभी 30 सीटों के लिए एक ही चरण के लिए मतदान हो रहे हैं, जबकि असम में तीसरे और आखिरी चरण में 40 सीटों पर वोटिंग करवाई जाएगी. इसके साथ ही चार राज्यों में चुनाव संपन्न हो जाएगा. वहीं पश्चिम बंगाल में पांच चरण शेष रह जाएंगे. बताते चलें कि पश्चिम बंगाल में आज 31 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया चल रही है. यह चरण बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. आज चार राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश की कुल 475 सीटों पर मतदान हो रहा है. तमिलनाडु में 6.28 करोड़ से अधिक मतदाता हैं जबकि 3,998 उम्मीदवार चुनावी अखाड़े में ताल ठोक रहे हैं.

असम विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में 40 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है. जहां मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा सहित 337 उम्मीदवारों का भाग्य EVM में सील हो जाएगा. पश्चिम बंगाल में 78.5 लाख से अधिक पंजीकृत मतदाता हैं, जिन्हें 205 उम्मीदवारों की राजनीतिक तकदीर का फैसला करना है. वहीं केरल में 27 लाख मतदाता हैं जोकि 140 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. 

Leave a Reply