हैदराबाद निकाय चुनावों के लिए प्रचार अभियान में उतर सकते हैं PM Modi

हैदराबाद में इस बार कुछ ‘अभूतपूर्व’ देखने को मिल सकता है. पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा और पार्टी के अन्‍य शीर्ष नेता हैदराबाद के निकाय चुनावों (Hyderabad Civic Polls) में प्रचार (Campaign) के लिए उतर सकते हैं. इन चुनावों पर पार्टी ने अपना पूरा ध्‍यान केंद्रित कर दिया और इस पर अपने सभी संसाधनों का इस्‍तेमाल करने के लिए तैयार है. ग्रेटर हैदराबाद म्‍युनिसिपल कार्पोरेशन (GHMC) के चुनाव 1 दिसंबर में होने हैं. प्रधानमंत्री से गृह मंत्री, अन्‍य केंद्रीय मंत्रियों और मुख्‍यमंत्रियों को बीजेपी ने प्रचार के लिए आमंत्रित किया है. यहां तक कि यूपी के फायरब्रांड मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को स्‍टार प्रचारक के रूप में रखा गया है.

स्‍थानीय निकाय के इन चुनावों के जरिये ही हैदराबाद के मेयर के बारे में फैसला होगा. पिछले म्‍युनिसिपल चुनाव में बीजेपी शहर के 150 वार्ड में से केवल चार में जीत हासिल कर पाई थी. मुख्‍यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की तेलंगाना राष्‍ट्र समिति (टीआरएस) ने 99 वार्ड में जीत हासिल की थी जबकि असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM ने 44 में जीत हासिल की थी. कांग्रेस के खाते में दो जबकि टीडीपी के खाते में एक वार्ड आया था.

Leave a Reply